पटना, नवम्बर 7 -- जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की डबल इंजन सरकार बनाने के प्रति पूरे बिहार में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। पहले चरण के मतदान के बाद मिले फीडबैक से यह विश्वास और पक्का हुआ है कि इस बार एनडीए को 2010 से भी ज्यादा सीटें आएंगी। उन्होंने शुक्रवार को 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा कि छह नवंबर को सभी बूथों पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं और माताओं-बहनों ने जाति-धर्म की भावना से ऊपर उठकर प्रदेश में शांति, सुरक्षा, समृद्धि तथा सुशासन के लिए उत्साह से मतदान किया है। इस चुनाव में करारी हार सामने देखकर हताश विपक्ष तरह-तरह के बहाने और नैरेटिव गढ़ने की कोशिशों में जुट गया है। बिहार के चुनावी इतिहास के आंकड़े बताते हैं कि 2025...