जहानाबाद, नवम्बर 19 -- अरवल, निज संवाददाता। जद (यू) विधायक दल ने सर्वसम्मति से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री फिर से नीतीश कुमार बनाकर बिहार का ऐतिहासिक विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी 5 वर्षों के लिए अपना स्पष्ट संकल्प दोहराया है। जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्ण विश्वास करते हैं कि 2025 से 2030 का आगामी पांच वर्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लिए स्वर्णिम काल साबित होगा। बिहार है- जहाँ 25 वर्षों की संघर्षपूर्ण यात्रा में नीतीश कुमार ने अमन-शांति, कानून व्यवस्था, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास की नई पहचान दी है। और अब 2025झ्र30 ...