मुंगेर, नवम्बर 18 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट हवेली खड़गपुर प्रखंड की खैरा जलापूर्ति सेवा 10 दिनों से बाधित है। जिस कारण घरों में पेयजल आपूर्ति पिछले दस दिनों से बंद है। शुद्धिकरण के लिए आवश्यक केमिकल खत्म होने के कारण जलापूर्ति सेवा चरमरा गई है। जिस कारण फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। वही ग्रामीणों का आक्रोश विभाग के प्रति गहराता जा रहा है।ग्रामीणों अर्णव कुमार, सरपंच रुस्तम कुमार, रूपम देवी, संगीता देवी,हिमांशु कुमार,सरोज , संजय ने बताया कि जलापूर्ति ठप होने से उन्हें गांव के कुएं का फ्लोराइडयुक्त पानी पीना पड़ रहा है। फ्लोराइडयुक्त पानी के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होने लगी है: फ्लोराइडयुक्त पानी के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होने लगी है। जलसं...