बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- बिहार में जदयू के एक कार्यक्रम में खूब मारपीट हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में यह हंगामा बरपा है। यहां सोगरा हाई स्कूल परिसर में शनिवार को जदयू के आभार समारोह में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। आधा घंटा तक हंगामा चलता रहा। उस समय सांसद व विधायक की अपील भी काम नहीं आयी। अपील के बाद भी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अपशब्द बोले। समारोह में सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं के नहीं बुलाए जाने पर स्थिति तनावपूर्ण होती चली गयी, जो मारपीट तक पहुंच गयी। कुछ खास लोगों को कथित तबज्जो दिए जाने पर कार्यकर्ता आक्रोशित हुए। जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इस दौरान कई नेता मंच से चले गए। हालांकि, इस दौरान दर्जनभर कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बिहार विधानसभा च...