बांका, जून 30 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के बीजीखोरबा में रविवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक मनोज यादव ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने माला और बाइक से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बिहार गीत भी गाए गए। कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी ने बेलहर विधान सभा क्षेत्र में 121 सड़कों के निर्माण के लिए कर दो सौ करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ किया। जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा की नीतीश कुमार की सरकार ने ही बिहार के लोगों को जंगल राज से मुक्ति दिलाकर राज्य का कायाकल्प करने का काम किया है। बिहार में नीतीश सरका...