पटना, नवम्बर 20 -- नीतीश कुमार की नई सरकार ने आकार ले लिया है। गुरुवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार सूबे के सीएम के रूप में शपथ ली तो उनकी कैबिनेट के 26 सदस्यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। नीतीश कुमार की टीम में एकमात्र मुस्लिम चेहरे के रूप में मोहम्मद जमा खान को शामिल किया गया है। मोहम्मद जमा खान कैमूर जिले की चैनपुर सीट से दूसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने आरजेडी के बृज किशोर बिंद को 8362 वोट से हराया है। जमा खान पिछली सरकार में भी बिहार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री थे। पहली बार जेडीयू के सिंबल पर लड़े जमा खान पहले बहुजन समाज पार्टी के नेता थे। वह 2020 में हाथी के निशान पर ही चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में जेडीयू में शामिल हो गए और नीतीश सरकार में मंत्री बनाए गए।एनडीए के एकमात्र मुस्लिम विधायक हैं...