लखीसराय, अगस्त 21 -- चानन, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनों का समय बाकी रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को जिले के विद्यापीठ चौक स्थिति विवाह भवन में जदयू तकनीकी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष धनजंय कुमार पटेल की अध्यक्षता में संगठन को धारदार बनाने के लिए जिलास्तरीय कार्यकर्त्ता बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जदयू तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष ई. रामचरित्र प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार, प्रदेश महासचिव राधिका पटेल, सरिता कुमारी के अलावा जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल मौजूद थे। प्रदेशध्यक्ष ई. रामचरित्र प्रसाद ने कार्यकर्त्ताओं में हुंकार भरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को सजाया-संवारा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए विधानसभा...