बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- नीतीश कुमार का 10वीं बार शपथ लेना स्वर्णिम इतिहास: ब्रजराज चौहान कहा- सीएम ने बिहार की सोच, समाज और व्यवस्था को बदला फोटो: ब्रजराज: जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ब्रजराज चौहान। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ब्रजराज चौहान ने इसे बिहार के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह जनादेश साबित करता है कि बिहार की जनता का भरोसा नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अटूट है। श्री चौहान ने कहा कि नीतीश कुमार ने सिर्फ शासन नहीं किया, बल्कि बिहार की बुनियादी संरचना सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य को मजबूत कर राज्य की तकदीर बदली है। आरक्षण विस्तार और कौशल विकास जैसी योजनाओं से वंचित वर्...