मधुबनी, नवम्बर 12 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। सीएम नीतीश कुमार का सोशल इंजीनियरिंग वोट प्रतिशत बढ़ने का एक बड़ा कारण है। महिलाएं अपने अधिकार के लिए ज्यादा सजग हो रही है। उन्हें वोट की कीमत का पता लग रहा है। अपनी शक्ति का एहसास हो रहा है। आम लोग भी चुनाव को गंभीरता से समझने लगे हैं। उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सह सांसद संजय झा ने कहीं। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य और चुनाव से पहले छठ पर्व होना भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का एक मजबूत कारण है। मतदाता पुनरीक्षण में मृत्य वोटर और दो जगह नाम रखने वाले वोटो की छटनी होने के बाद कुछ प्रतिशत बढ़ना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा कि जब भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है तो काम करने वाले सरकार को फायदा होता है। इस बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बड़ी मजबूती के साथ सरकार बनाएगी...