गोपालगंज, जून 19 -- बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच अब जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोपालंगज में मौजूद प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कभी भी राजनीति में नहीं आएंगे। प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव को भी घेरा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस हालत में वो खुद हैं। उनके और उनके परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगता है। तो ऐसे तेजस्वी यादव जैसे लोग चाहते हैं कि अगर नीतीश कुमार का लड़का राजनीति में आ जाए तो हमको यह कहने को हो जाएगा कि सभी के बच्चे हैं। हमाम में सब नंगे हैं। यह भी पढ़ें- निशांत को साजिश के तहत राजनीति में नहीं आने दे रहे,...