पटना, दिसम्बर 5 -- वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार में अब कोई चारा घोटाला और बालू घोटाला नहीं होता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज्ञान, विज्ञान और ईमान से बिहार के बजट को तीन लाख करोड़ से अधिक बढ़ाया है। आर्थिक स्थिति काफी सुधरी है। मुख्यमंत्री ने जो वादा किया है, एक-एक को हमलोग पूरा करेंगे। यह गारंटी है। वित्त मंत्री विधानसभा और विधानपरिषद में शुक्रवार को द्वितीय अनुपूरक बजट के स्वीकृति प्रस्ताव के पहले अपनी बात रख रहे थे। विधासभा में 91 हजार 717 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट स्वीकृति हुआ। इससे पहले वित्त मंत्री ने कहा कि एक समय था, बिहार का बंटवारा हुआ तो भाषण होता था कि यहां लालू, आलू और बालू बच गया, बिहार क्या खाएगा? 25 हजार का बिहार का बजट था। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बजट बढ़ा। उन्होंने कहा कि आदमी में ईमान हो,...