पटना, जुलाई 22 -- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार सीएम नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है। इस पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते हैँ तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। बिहार के लिए भी यह शुभ होगा। विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने पहुंचे बीजेपी विधायक ने विस परिसर में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान अपनी राय रखी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उन्हें अपना पद छोड़ने का ऐलान किया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सौंपे अपने इस्तीफे में प्रधानमंत्री, मंत्रि परिषद और सभी सांसदों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किय...