पन, जुलाई 30 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अचानक जहानाबाद जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने मखदुमपुर प्रखंड में बराबर पहाड़ी (वाणावर) पहुंचे और क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बराबर में पर्यटन सुविधा बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम के अचानक दौरे से जिले के अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। अंतिम समय में सूचना मिलने पर डीएम समेत अन्य वरीय अफसर आनन-फानन में तैयारियों में जुट गए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने वाणावर श्रावणी मेला में आए श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। वाणावर पहाड़ पर बाबा सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। मुख्यमंत्री ने श्रावणी मेला की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने डीएम को निर्देश दिया कि...