हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 23 -- एनडीए का धुआंधार प्रचार शुरू हो गया है। एनडीए के सभी घटकदलों के वार रूम से प्रचार अभियान की निगरानी की जा रही है। उम्मीदवारों की मांग और उनकी उपलब्धता को देखते हुए नेताओं के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, गोवा, दिल्ली समेत नौ राज्यों के मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पार्टी के वारूरूम का कार्यक्रम विभाग रोज 16 से 18 घंटे काम कर रहा है। उम्मीदवारों की मांग और नेताओं की उपलब्धता के आधार पर सभी के चुनाव प्रचार के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। एनडीए के सभी घटकदलों के उम्मीदवारों की मांग है कि उनके यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हो। रोज 50 से अधिक एनडीए उम्मीदवार अपने यहां नेताओं की सभा की मांग क...