हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 10 -- अफ्रीकी देशों में बिहार की साइकिल योजना लागू होगी। संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) ने इसके लिए जांबिया और माली का चयन किया है। यूएनओ इसके लिए इन देशों को आर्थिक सहयोग भी देगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को विधानसभा में दी। वे तृतीय अनुपूरक बजट पेश करने के बाद शिक्षा विभाग की उपलब्धियों और विकास कार्यों की चर्चा कर रहे थे। मंत्री ने सदन को बताया कि पिछले दिनों अमेरिका के एक शिक्षाविद् व वहां के प्रोफेसर बिहार आए थे। उन्होंने यहां नीतीश सरकार की साइकिल योजना को देखा और उसका जमीनी अध्ययन किया। खासकर छात्राओं को लेकर साइकिल योजना का विशेष अध्ययन किया गया। उन्होंने देखा कि कैसे इस योजना ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था का परिदृश्य बदल दिया। बड़ी संख्या में लड़कियां सरकारी विद्यालयों तक पहुंची। वे शिक...