पटना, जनवरी 19 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा सुशासन की पहचान बन चुकी है। वे सोमवार को सोशल संवाद के माध्यम से लोगों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि सीएम के नेतृत्व में बिहार आज तीव्र गति से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विगत वर्षों में उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ कर बिहार को भयमुक्त वातावरण प्रदान किया। समाज के सभी वर्गों-युवाओं, महिलाओं, अल्पसंख्यकों एवं दलितों को साथ लेकर समावेशी विकास का संकल्प साकार किया। इसी का परिणाम है कि बिहार में विकास की एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...