पटना, नवम्बर 19 -- दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल में बंद मोकामा सीट से जीत दर्ज करने वाले जदयू प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह क्या नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण वाले दिन बाहर आ पाएंगे। इस पर सबकी नजर रहेगी। दरअसल अनंत सिंह ने पटना सिविल कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। जिस पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई है। दायर याचिका में अनंत सिंह ने खुद को इस मामले में राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार बताया है। साथ ही पीड़ित परिवार पर राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की बात कही है। आपको बता दें 30 अक्टूबर 2025 को मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के बसावनचक में जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या की गई थी। आरोप अनंत सिंह पर लगे थे। उन्हें 1 नंवबर की रात गिरफ्तार किया गया था। 2 नवंबर को कोर्ट में पेश करने के बाद बेऊर जे...