पटना, अगस्त 22 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गयाजी दौरे पर राजनीति गर्मा गई है। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनतीति और उनकी पार्टी (जेडीयू) का पिंडदान करने गयाजी आ रहे हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि आज गयाजी में झूठ और जुमलों की दुकान लगेगी। उन्होंने पीएम से 11 साल से अपनी और 20 सालों से बिहार की नीतीश सरकार का हिसाब मांगा। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें कहा गया है, "गयाजी पिंडदान के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी आ रहे हैं तो बिहार ...