पटना, सितम्बर 27 -- जदयू प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनुप्रिया यादव और मीडिया पैनलिस्ट पूजा पैट्रिक ने प्रियंका गांधी के मोतिहारी में दिए बयान पर तीखा हमला बोला और कहा कि महिलाओं का सम्मान कभी भी रुपए-पैसे से नहीं तौला जा सकता। बिहार की महिलाएं सम्मान गिरवी नहीं रखतीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता से जीती हैं। कांग्रेस और राजद की राजनीति महिलाओं को केवल वोट बैंक मानकर चलती रही है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा है। शनिवार को जदयू कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए इन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की योजनाओं की फॉलोअर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न केवल माताओं और बहनों को सम्मान दिया बल्कि उन्हें रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा भी उपलब्ध कराई। महिला रोजगार योजना केवल चुनावी वाद...