पटना, जनवरी 27 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुंगेर में प्रगति यात्रा की तारीख में बदलाव हुआ है। अब सीएम 5 फरवरी को मुंगेर जाएंगे। पहले 6 फरवरी का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसमें थोड़ा संशोधन किया गया है। ये दौरा चौथे चरण में प्रस्तावित है। इससे पहले प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्णिया जिले में रहेंगे। होगी। पहले पूर्णिया में प्रगति यात्रा की तारीख 27 जनवरी तय थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे एक दिन के लिए बढ़ाकर 28 कर दिया गया है। कैबिनेट सचिवालय ने संशोधित तिथि रविवार को जारी की। जिसके मुताबिक 29 जनवरी को कटिहार और 30 जनवरी को मधेपुरा में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा होगी। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री इन जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विकास की योजनाओं का हाल देखेंगे। साथ ही वह स्थनीय...