पटना, जुलाई 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में ध्रुवीय समीकरण बदल रहा है। नीतीश के दो करीबी नेता ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच संबंध बेहतर होते नजर आ रहे हैं। दोनों नेताओं ने बुधवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में एक साथ जनसभा की। इस दौरान मंच पर अशोक चौधरी ने ललन सिंह के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि एक समय जदयू के दोनों प्रमुख नेताओं के बीच तीखा मनमुटाव था। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और नीतीश सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को सूर्यगढ़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में लखीसराय जिले की 200 करोड़ से अधिक लागत वालीं 135 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। सूर्यगढ़ा में...