नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बिहार की राजनीति में महागठबंधन और एनडीए की तैयारियों के बीच जेडीयू में सीट बंटवारे को लेकर विवाद तेज हो गया है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पार्टी के कई पुराने कार्यकर्ताओं में नाराजगी स्वाभाविक है, क्योंकि उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जा सका। उन्होंने यह भी बताया कि नाराजगी दूर करने की कोशिशें लगातार जारी हैं।सीट बंटवारे में पुराने नेताओं की जगह खोने से असंतोष सूत्रों के अनुसार, सीट बंटवारे में जेडीयू की कई सीटें भाजपा और लोजपा के हिस्से में चली गईं, जिनमें मंत्री रत्नेश सदा और जमा खान की सीटें भी शामिल हैं। इसके अलावा, कई ऐसी सीटें सहयोगी दलों को दी गईं, जहां पिछली बार नीतीश कुमार के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे। इससे पार्टी ...