पटना, मार्च 19 -- ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा से विधायक बने हैं। श्री चौधरी बुधवार को विधानसभा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री ने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए राजेश राम कोशिश कर रहे थे। वे कांग्रेस के महामंत्री थे। उन्होंने कहा कि इस बार यदि मौका नहीं मिला तो फिर कभी मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर पकड़कर उन्हें सीट दिलवायी। इसके लिए ललन भुइयां की सीटिंग सीट वापस ली गयी। जदयू की सीट होने के बावजूद इसे कांग्रेस के खाते में लाया गया और फिर यहां से राजेश राम चुनाव लड़ सके। समय इसका जवाब देगा : राजेश राम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने जदयू नेता अशोक चौधरी के इस बयान पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार ...