सीवान, जून 24 -- जीरादेई, एक संवाददाता। जदयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन की उपलब्धियों को इन दिनों घर-घर पहुंचा रही है। इससे संबंधित बुकलेट का वितरण भी जदयू कर रही है। इसी के तहत जीरादेई विधानसभा के नौतन प्रखंड के नवतन व नरकटिया पंचायत में बूथ सदस्यों के साथ बूथ जीतो-चुनाव जीतो कार्ययोजना पर गहन चर्चा सोमवार को हुई। इस दौरान इन सब बातों पर भी विमर्श किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम, झूठ व दुष्प्रचार का तथ्यपरक जवाब देने व 15 वर्षों के राजद के कुशासन की सच्चाई से भी नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कहा कि विकसित बिहार की संकल्पना को साकार करने के लिए 2025 में बिहार की बागडोर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को...