पटना, नवम्बर 19 -- बिहार चुनाव में बंपर जीत के बाद एनडीए की नई सरकार बनने की तैयारी जोरों पर है। नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में कल 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। लेकिन इस बार मोदी सड़क मार्ग से गांधी मैदान नहीं जाएंगे। बल्कि हेलीकॉप्टर से सीधे कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। बताया जा रहा है कि शपथग्रहण समारोह में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में लाखों की तादाद में लोग पहुंचेगे। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहेंगी। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी और एनडीए...