नई दिल्ली, मई 19 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बीमार मां के इलाज के मद्देनजर सोमवार को नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव की अंतरिम जमानत चार सप्ताह और बढ़ा दी। यादव 25 साल जेल की सजा काट रहा है। न्यायमूर्ति अभय एस. ओका और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने उसे 27 मई तक एक दस्तावेज दाखिल करने का निर्देश दिया, जिससे पता चले कि उसकी मां की सर्जरी हुई है। शीर्ष अदालत ने 24 अप्रैल को शर्तें लगाते हुए दोषी को गाजियाबाद में अपने घर तक ही सीमित रहने का निर्देश दिया। शीर्ष अदालत ने उसे एक लाख रुपये की जमानत और इतनी ही राशि के मुचलके पर यह राहत प्रदान की। विकास उत्तर प्रदेश के ने डी.पी. यादव का बेटा है। उसके चचेरे भाई विशाल यादव को भी कटारा के अपहरण और हत्या के लिए सजा सुनाई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...