नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नीतीश कटारा हत्याकांड में सजा काट रहे तीन दोषियों में से एक सुखदेव यादव उर्फ पहलवान की रिहाई का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है, जिसने नीतीश की मां नीलम कटारा को गहरे सदमे में डाल दिया है। लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाली नीलम ने इसे 'न्याय की विफलता' करार दिया है।'20 साल बाद भी सजा पूरी नहीं हुई' एनडीटीवी को नीलम कटारा के बताया, "मैं इस बात से सहमत हूं कि अगर किसी की सजा पूरी हो गई है, तो उसे रिहा कर देना चाहिए। लेकिन सुखदेव की सजा अभी पूरी नहीं हुई है।" उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'हैरान करने वाला' और 'अनुचित' बताया। नीलम ने कहा कि यह फैसला पक्षपातपूर्ण है और यही बात सबसे ज्यादा दुख देती है।सुप्रीम कोर्ट का आदेश और विवाद सुप्रीम कोर्ट ने 29 जुलाई को सुखदेव की रिहाई का आदेश दिया था और सोमवार को इसका विस्तृत आदेश ज...