नई दिल्ली, जनवरी 31 -- वक्फ (संशोधन) विधेयक को शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान संसद में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। इसके लिए संसद की संयुक्त समिति की रिपोर्ट पहले ही प्रस्तुत की जा चुकी है। इस विधेयक को लेकर उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के सांसद आगा रूहुल्लाहह मेहदी ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दलों जनता दल (यूनाइटेड) और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसदों से मुलाकात करेंगे और उनसे एक आखिरी अपील करेंगे ताकि मुस्लिम समुदाय के मुद्दों को उठाया जा सके। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रूहुल्लाह ने कहा, "सत्र शुरू होने पर मैं विभिन्न दलों के सदस्यों से मिलूंगा, जिसमें नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के सदस्य शामिल हैं। इन राज्यों में मुस्लिमों की एक बड़ी ज...