भागलपुर, अप्रैल 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है। भागलपुर दौरे पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीशचन्द्र दुबे ने एनडीए में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर ने क्लीयर कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 1990 से 2005 बिहार में जंगलराज की स्थिति थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंट्रोल किया। अभी नीतीश कुमार सीएम हैं, कल भी वही रहेंगे। चुनाव भी उनके नेतृत्व में ही लड़ेंगे। मंत्री दुबे सोमवार को भागलपुर में मीडिया से मुखातिब थे। मुंदीचक में आयोजित प्रेस वार्ता में काफी देर तक मीडिया के सवालों का जवाब दिया। लेकिन गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान को लेकर बचते नजर आए। कहा, जेपी नड्डा ने साफ कर दिया है सब कुछ इसके आगे नहीं बोलेंगे। राहुल गांधी भारत ...