पटना, जुलाई 11 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बिहार के 1.11 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1227 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। पिछले महीने ही सरकार ने दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना की थी। पहली बार बढ़ी हुई राशि आएगी। बिहार के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा भी मिलेगी। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराया जाए, ताकि अस्वस्थता की स्थिति में उन सभी को उचित निःशुल्क उपचार मिल सके। सीएम नीतीश ने गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के संबंध में एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि हम चाहते हैं कि आप सभी स्व...