भागलपुर, जुलाई 8 -- बिहार के पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं। इस बीच जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। मर्डर केस पर बोलते हुए उन्होंने हत्या को आम बात बताया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलर्ट हैं, लेकिन वे कहां-कहां मर्डर रोकने जाएंगे। विधायक ने पुलिस को लचर भी बताया। गोपालपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने मंगलवार को भागलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, "सीएम नीतीश सजग और सतर्क हैं। हत्या आम बात है। सरकार क्या कर लेगी। नीतीश कुमार कहां-कहां हत्या रोकने जाएंगे। हत्या तो आम बात है। भाई-भाई में लड़ाई हुआ, लाठी मार दिया तो भी मर गया।" यह भी पढ़ें- खेमका मर्डर: JDU को MGB पर शक, प्रवक्त...