मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नीतीश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को बीसीए विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। प्राचार्य ने कहा कि बीसीए विभाग को तकनीकी रूप से अपग्रेड किया जाएगा। कोर्स की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि बीसीए कोर्स छात्रों को आईटी क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर प्रदान करता है। यह पाठ्यक्रम छात्रों को कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर विकास और डाटा विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में ज्ञान और कौशल प्रदान करता है। इसलिए बीसीए विभाग को तकनीकी दृष्टि से बेहतर बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बीसीए विभाग के छात्रों को नई तकनीकों का प्रशिक्षण और उद्योग जगत के साथ मजबूत संबंध स्थापित कराने का अवसर भी दिलाया जाएगा। जल्द ही 2025-26 सत्र में नामांकित छात्र-छात...