मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय चिकित्सा पद्धति के राष्ट्रीय आयोग ने नीतीश्वर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में वर्ष 2025-26 के लिए नीट परीक्षा के आधार चयनित छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए मान्यता प्रदान की है। यह मान्यता वर्ष 2025-26 में हुई नीट परीक्षा के आधार पर प्रवेश के लिए मिली है। रविवार को कॉलेज के प्रांगण में प्रवेश नवीनीकरण अनुमति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के पिछले सत्र के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन कर अपनी खुशी जाहिर की। मौके पर कॉलेज के कोषाध्यक्ष राज वत्स, मुख्य प्रबंधक डॉ. संतोष सिंह, प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सिंह, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं अतिथिगण ने महाविद्यालय को मान्यता मिलने पर हर्ष जाहिर करते हुए कॉलेज के सचिव सामंत कुमार को बधाई दिया।

हिंदी हिन्दुस्त...