मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बावन बिघा कन्हौली स्थित नीतीश्वर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी के छात्रों ने मंगलवार को अपने शैक्षणिक सत्र को समय पर पूरा नहीं कराने पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में वर्तमान सत्र के अलावा पूर्व के सत्र के भी छात्र शामिल थे। छात्रों का आरोप था कि बिहार विश्वविद्यालय का परीक्षा कैलेंडर पूरी तरह से पटरी से उतर चुका है। सत्र की पूरी अवधि 66 महीनों की होती है, लेकिन 60 महीने बीतने के बाद भी दो सत्र बचा हुआ है। फाइनल सत्र के छात्रों की परीक्षा एवं इंटर्नशिप भी बाकी है। कॉलेज के मुख्य प्रबंधक डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि कॉलेज की ओर से परीक्षा नियंत्रक को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। बार-बार यही आश्वासन दिया जा रहा है कि अगले महीने प...