पटना, नवम्बर 20 -- Nitish Govt Cabinet Minister List: बिहार में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। बिहार में एनडीए की यह 8वीं सरकार है। नीतीश के साथ एनडीए के घटक दल बीजेपी, जेडीयू, लोजपा-आर, हम और रालोमो से 26 मंत्री शपथ ले रहे हैं। नीतीश कैबिनेट के 26 मंत्रियों में बीजेपी के 14, जेडीयू के 8, लोजपा के 2, हम और रालोमो के 1-1 मंत्री शामिल हैं। चिराग पासवान ने महुआ से तेज प्रताप यादव को हराने वाले संजय सिंह और संजय पासवान को एलजेपी-आर कोटो से मंत्री बनवाया है। जीतनराम मांझी ने बेटे संतोष सुमन को हम कोटे से मंत्री बनवाया है। उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलएम के कोटे से बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया है, जिन्हें आगे विधान परिषद में लाया जाएगा। महुआ सीट लोजपा को जाने से दीपक नहीं लड़ पाए थे।Nitish Govt 10th Ministry Cabinet Mini...