नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। राज्य में कुल 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित हो जाएंगे। तारीखों की घोषणा के साथ ही अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि बिहार में आखिर किस गठबंधन की सरकार बनेगी? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए MATRIZE-IANS ने एक ओपिनियन पोल किया है। MATRIZE-IANS के सर्वे के अनुसार, एनडीए को 49 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है, जबकि महागठबंधन को 36 प्रतिशत और अन्य पार्टियों को 15 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। सीटों के लिहाज से बात किया जाए तो ...एनडीए: 150-160 सीटेंमहागठबंधन: 70-85 सीटेंअन्य: 9-12 सीटें वहीं, पार्टीवार सीटों की बात की जाए तो बीजेपी एक बार फिर सबसे ...