पटना, अप्रैल 22 -- जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बताया है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष पर तल्ख क्यों हैं और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के प्रति उनका व्यवहार सॉफ्ट क्यों है। पीके ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) के प्रमुख चिराग पासवान से उनके मित्रतापूर्वक संबंध हैं। हालांकि, उन्होंने चिराग से राजनीतिक सरोकार होने से पूरी तरह इनकार कर दिया। पीके ने यह भी कहा कि चिराग पासवान के साथ उनका राजनीतिक सरोकार तब तक नहीं हो सकता, जब तक कि वे भाजपा के साथ हैं। लाइव हिन्दुस्तान को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने बिहार की कथित बर्बादी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही इसका असली गुनहगार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ...