कोडरमा, जुलाई 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा झुमरीतिलैया में स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन के सचिव सुनील सिंह के पद त्याग को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। इसके बाद संगठन के पुनर्गठन को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नीति लाल को संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया, जबकि सुजीत अम्बष्ट को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। कोषाध्यक्ष के रूप में उमाशंकर प्रसाद का चयन किया गया, वहीं नागेश्वर राम को सहायक सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में झुमरीतिलैया शाखा के मुख्य प्रबंधक हरे राम को भी आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने पेंशनर्स से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और उनके समाधान की अपेक्षा जताई। बैठक में महादेव प्रसाद, प्रेम कुमार,...