गिरडीह, मई 21 -- गिरिडीह। सीसीएल बनियाडीह में चल रहे श्रीश्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ में प्रवचन सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महायज्ञ के छठे दिन मंगलवार को इटावा वृंदावन की कथावचिका आरती शास्त्री ने कहा कि आज के समय में कोई भी नीति पर नहीं चलना चाहता है। मनुष्य इंद्रियों के अनुसार चलना चाहता है। नीति का मार्ग नहीं अपनाने से मानव का जीवन कष्ट की ओर जा रहा है। कथावाचिका आरती शास्त्री ने बच्चों के भविष्य के प्रति माताओं को सचेत किया। कहा कि आज के समय में बच्चा यदि रोने लगे तो माता उसे चुप कराने के लिए मोबाइल फोन पकड़ा देती है। ऐसा करनेवाली माता बच्चों की दुश्मन है। इससे बच्चे को मोबाइल की लत लग जाती है और आगे चलकर मोबाइल की लत छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। कहा कि वर्तमान समय में बच्चे यदि...