नोएडा, अगस्त 7 -- नोएडा। नोएडा के सेक्टर-145 स्थित हेवी हॉल इंस्टीट्यूट में बृहस्पतिवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीफसीसीआईएल) का नीति और नेतृत्व विषय पर व्याख्यान हुआ। इसमें भारतीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि किसी भी संस्था या देश की सफलता के लिए अनुशासन, ईमानदारी और सेवा भावना जरूरी है। डीफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक संवादों से संस्थान की कार्य संस्कृति और नैतिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। डीएफसीसी ऑपरेशन और व्यवसाय विकास के निदेशक शोभित भटनागर, इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक अनुराग शर्मा, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार, प्रशिक्षण जीएम मयंक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...