गोड्डा, जून 13 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त,गोड्डा अंजली यादव की अध्यक्षता में नीति आयोग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने नीति आयोग के सूचकांकों की बारीकी से जांच करते हुए,विभागवार प्रगति की स्थिति की जानकारी ली।उन्होंने नीति आयोग द्वारा प्राप्त राशि के व्यय के संबंध में विभिन्न विभागों को कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं में तेजी लाएं।नीति आयोग की राशि से बन रहे पूर्व की योजनाओं को मिशन मोड में पूरा करें।सभी संबंधित विभाग निर्धारित लक्ष्यों को ...