सिमडेगा, अप्रैल 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा चयनित कार्यान्वयन साझेदार संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आकांक्षी जिला सिमडेगा एवं आकांक्षी प्रखंड बांसजोर के समग्र विकास हेतु साझा प्रयासों को गति देना था। बैठक में पांच प्रमुख कार्यान्वयन साझेदार ने भाग लिया। डीसी ने सभी संगठनों का स्वागत करते हुए नीति आयोग के विभिन्न सूचकांकों की संतृप्ति हेतु समन्वित प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपने कार्यों की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए एक्शन प्लान के अनुरूप कार्य करने को कहा। विशेष रूप से, बांसजोर प्रखंड में माइक्रोसेव कंसल्टेंट्स एवं बीबीए को जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान सभी संगठनों ने अपनी कार्य योजनाएं साझा कीं।...