गुमला, सितम्बर 19 -- गुमला। डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को नीति आयोग के तयशुदा सूचकांकों पर जिले की प्रगति और उपलब्धियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न सूचकों की प्रगति पर चर्चा की गई और पिछड़े हुए क्षेत्रों में विभागों को गंभीरता से काम करने तथा आपसी समन्वय मजबूत करने के निर्देश दिए गए।बैठक में आकांक्षी जिला कार्यक्रम से जुड़े चार सूचकांकों और स्वास्थ्य व कौशल विकास के दो-दो विंग में धीमी प्रगति पर चिंता जताई गई। नीति आयोग की नाराजगी को देखते हुए डीडीसी ने संबंधित विभागों को लक्ष्य हासिल करने के लिए ठोस कदम उठाने का आदेश दिया। एबीपी सूचकांक के आठ बिंदुओं में धीमी प्रगति सामने आने पर इन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुधारने का निर्देश दिया गया। मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...