गढ़वा, जुलाई 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले को आकांक्षी जिलों की श्रेणी में विकास के कई मानकों पर उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए नीति आयोग द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। उसी क्रम में बुधवार को नीति आयोग के संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह और आकांक्षा हाट के शुभारंभ बुधवार को स्थानीय टाउन हॉल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया। मौके पर डीसी दिनेश कुमार यादव, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, क्षेत्रीय सांसद व विधायक प्रतिनिधि, नीति आयोग से जुड़े प्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं और आमजन की उपस्थिति रही। चार जुलाई से सितंबर 2024 तक गढ़वा जिले में नीति आयोग के निर्देशानुसार संपूर्णता अभियान का क्रियान्वयन किया गया ...