गढ़वा, सितम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय गढ़वा स्थित सभागार में डीसी दिनेश यादव ने आकांक्षी जिला व आकांक्षी प्रखंड को लेकर नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटरों पर समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में डीसी ने नीति आयोग के 49 प्रमुख इंडिकेटर में मुख्य रूप से प्रमुख पांच सूचकांक यथा- स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास तथा बुनियादी ढांचे जैसे सूचकांकों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। थीम वॉइज डेल्टा रैंकिंग में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी सूचकांकों पर सुझाव व प्रस्ताव दिया गया। उसके अंतर्गत जिले के 26 बड़े स्कूलों में पेयजल की समस्या को दूर करने, शौचालय की व्यवस्था करने, स्कूलों में बाउंड्री वॉल निर्माण करने समेत विभिन्न बुनियादी आवश्यकताओं क...