देवघर, जून 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। नीति आयोग के मिशन निदेशक आनंद शेखर के देवघर जिले में आगमन पर समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही नीति आयोग के मिशन निदेशक द्वारा डीसी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जल स्रोतों का संरक्षण और पुनरुद्धार के तहत देवघर जिला अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने आकांक्षी प्रखंड के तहत चयनित प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल एवं महिला कल्याण, आधारभूत संरचना, डिजिटल गांव समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। मौकेपर नीति आयोग के मिशन निदेशक ने विकास लक्ष्यों को समय पर हासिल करने के लिए लंबित योजनाओं को चिह्नित कर उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही आकांक्...