चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली, संवाददाता। नीति आयोग की केंद्रीय प्रभारी अधिकारी कामिनी चौहान रतन ने जिला भ्रमण के दौरान शुक्रवार को विकास भवन सभागार में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान नीति आयोग के पांच सेक्टरों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि जल संरक्षण वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास एवं आधारभूत संरचना सूचकांकों की बारीकी से विभागवार प्रगति की जानकारी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त किया। वहीं नीति आयोग के मापदंडों पर जिले को आगे लाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की नसीहत दी। इस अवसर पर जननी सुरक्षा, प्रसव की भी जानकारी ली। साथ ही पात्र लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। वहीं सैम-मैम बच्चों के अभिभावक को रोजगार देने के साथ मुख्यधारा में जोड़ने पर बल दिया। शिक्षा विभाग की समी...