चंदौली, अगस्त 4 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवादÜ नीति आयोग के निर्देश पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों शिक्षक सहित अन्य को संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान करने का कार्यक्रम बीते शुक्रवार को जिला पंचायत संसाधन केन्द्र पर संपन्न हुआ था। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार के शिक्षकों की ओर से छT बिंदू की पैरामीटर में अच्छा कार्य करने पर प्रधानाध्यापक अरूण कुमार रत्नाकर को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी और सीडीओ व नीति आयोग के नोडल और विधायक रमेश जायसवाल की अध्यक्षता में शुरू हुआ था। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक अरूण रत्नाकर को सम्मान मिलने पर क्षेत्र के शिक्षकों में खुशी की लहर है। सम्पूर्णता अभियान के तहत आंकाक्षी जनपदों के लिये निर्धारित छह बिंदूओं में से जिले में बाल विकास,स्वास्थ्य,कृषि और शिक्षा संबधित पांच बिंदूओं पर शत प्र...