गोड्डा, अक्टूबर 15 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में आनंद कुमार झा, संयुक्त सचिव नीति कॉपोरेट मंत्रालय दिल्ली, की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों के साथ नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान नीति आयोग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने नीति आयोग के सूचकांकों के अनुरूप स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, आधारभूत सुविधाओं, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास संबंधी विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्य कार्यक्रम लागू होने के बाद आकांक्षी जिलों में आमूल-चूल बदलाव आए है। आकांक्षी जिलों में भी सामान्य ...