गोड्डा, जुलाई 4 -- गोड्डा। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के समक्ष पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग के सूचक के लक्ष्य प्राप्ति जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत पोषण से संबंधित डेटा, आधारभूत संरचना, कौशल विकास व विकास के मानकों को प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त ने कहा कि नीति आयोग के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किए जाएं। इसके लिए जिले के सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है। बैठक में नीति आयोग,भारत सरकार द्वारा हर माह आकांक्षी जिलों के संबंध में जारी किए जाने वाले आंकड़ों के आधार पर विभागवार चल रहे कार्यों की समीक्षा कर संबंधित पदाधिक...